कल 12 मई 2019 रविवार को भीलवाड़ा में अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवासंघ मुम्बई की भीलवाड़ा शाखा व वैरागी नवयुवक मंडल, के सानिध्य में सामूहिक विवाह सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया।

129413 May 2019
कल 12 मई 2019 रविवार को भीलवाड़ा में अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवासंघ मुम्बई की भीलवाड़ा शाखा व वैरागी नवयुवक मंडल, के सानिध्य में सामूहिक विवाह सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया।

गायत्री शक्तिपीठ परिसर में आयोजित इस सम्मेलन में सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सतीश जी वैष्णव औरंगाबाद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री महेश जी वैष्णव जयपुर, सेवा संघ के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष श्री डी सी वी किरण, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दिलखुश जी , प्रदेश महासचिव श्री चम्पालाल जी रामावत, युवा सेवा संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री घनश्याम जी इंदौर, श्री बंटी जी वैरागी, इन्दौर, राधेश्याम राजाराम जी विजयनगर, अजमेर सेवा संघ के जिलाध्यक्ष श्री राम गोपाल जी वैष्णव,आदि अनेक राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । आशीर्वाद समारोह में अजमेर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री आनंदीलाल जी वैष्णव, तथा उदयपुर जीएसटी के उप निदेशक IAS अधिकारी श्री अनिरुद्ध जी वैष्णव की सपरिवार उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही। आशीर्वाद समारोह से पूर्व वैष्णव समाज छात्रावास, भीलवाड़ा के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया गया। इस चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन को सफल बनाने में भीलवाड़ा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष श्री हरीश जी वैष्णव, उपाध्यक्ष श्री विजयराज जी वैष्णव, युवा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष श्री गजानन जी वैष्णव, महिला सेवा संघ की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती आशा जी रामावत, सहित कंचन केदार ट्रस्ट के श्री केदार जी वैष्णव, श्रीमती सावित्री जी वैष्णव, श्री सत्यनारायण जी वैष्णव, आदि की सेवाएं विशेष प्रसंशनीय थी। सफल आयोजन के लिए भीलवाड़ा की समस्त टीम को कोटि कोटि धन्यवाद।

Share this article:

Copyright Reserved Online Vaishnav